नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(24 Trains Cancelled from Dec 1 to Mar 3 Due to Dense Fog) उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर अब परिवहन पर भी साफ दिखने लगा है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और पूर्वोत्तर तक घनी धुंध का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते दृश्यता में भारी कमी आ रही है, जिससे लंबे रूटों पर चलने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को समय से संचालित करना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इसी स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे (ECR) ने सर्दियों में लगने वाले घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक कुल 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे का कहना है कि इन महीनों में कोहरा चरम पर होता है, और ऐसे में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए यह कदम जरूरी था।
Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।
रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस, कामाख्या–गया एक्सप्रेस, हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने दिसंबर से मार्च के बीच प्रत्येक ट्रेन के रद्द रहने की तारीखों की विस्तृत सूची भी जारी कर दी है, ताकि यात्री समय रहते अपनी यात्रा योजना में बदलाव कर सकें।
Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।
यदि आप इस अवधि में यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी पसंद की ट्रेन रद्द हो सकती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि यात्री तुरंत वैकल्पिक ट्रेनों की तलाश करें और अपने टिकट समय पर बुक कर लें। कोहरे के मौसम में ट्रेनों में देरी और बदलाव आम होते हैं, इसलिए यात्रा से पहले अपडेट चेक करना बेहद जरूरी है।

















