नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Trump Launches ‘Gold Card’ for Faster US Visa)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने नए इमिग्रेशन कार्यक्रम ‘ट्रंप गोल्ड कार्ड’ का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। यह कार्ड ग्रीन कार्ड से अधिक सुविधाएँ और लाभ प्रदान करता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक गोलमेज बैठक में बताया कि यह पहल विदेशी नागरिकों के लिए वीज़ा प्रक्रिया को तेज करने और आसान बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस नई योजना के तहत विदेशी नागरिक या तो व्यक्तिगत रूप से 1 मिलियन डॉलर का भुगतान करके अपनी वीज़ा प्रक्रिया तेज कर सकते हैं, या कंपनियां 2 मिलियन डॉलर का भुगतान करके अपने कर्मचारियों को अमेरिका में स्पॉन्सर कर सकती हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह कार्ड ग्रीन कार्ड की तरह ही अधिकार देगा, लेकिन इसके फायदे कहीं अधिक हैं। इसके माध्यम से कंपनियां किसी भी स्कूल से ग्रेजुएट हुए योग्य व्यक्ति को अमेरिका में रख सकती हैं। ट्रंप ने इसे उन “शानदार लोगों” के लिए एक उपहार बताया, जिन्हें पहले विदेश में पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश लौटना पड़ता था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा चर्चा की थी और इसे “वास्तविक समस्या” बताया था, जो अब समाप्त हो जाएगी
Video देखें: BBMB के ‘एक्शन’ से पहले अदालत का ‘सीज फायर’, कारोबारियों को मिली राहत।
ट्रंप का मानना है कि यह नई नीति अमेरिका के खजाने में “कई अरब डॉलर” लाएगी। फरवरी में ट्रंप ने इस कार्ड की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर प्रस्तावित की थी, जो न केवल ग्रीन कार्ड के विशेषाधिकार देती है बल्कि नागरिकता की राह भी खोलती है।
इस पहल से विदेशी निवेशकों और प्रतिभाओं के लिए अमेरिका में अवसर बढ़ेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
Video देखें: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सपनो के शहर का अस्तित्व खतरे में,32 आवासों को खाली करवाने की तैयारी में BBMB,देखें सूची।
Video देखें: जब तक तो में कलाकार था तब तक….

















