ऊना । निजी संवाददाता
(Free Self-Defense Training Camp Kicks Off in Una District) ऊना जिला प्रशासन के महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण को समर्पित विशेष कार्यक्रम ‘सामर्थ्य’ के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली में लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने को लेकर 7 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि यह प्रशिविर शिविर 20 नवम्बर से आरंभ होगा जिसमें लड़कियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, फिटनेस, मनोबल विकास और व्यावहारिक अनुभव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षित और अनुभवी विशेषज्ञ महिलाओं को आत्मरक्षा की तकनीकों में निपुण बनाएंगे, जिससे वे न केवल सशक्त होंगी, बल्कि आत्मनिर्भर और सुरक्षित भी महसूस करेंगी।
सभी महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा, 19 नवम्बर तक कराएं पंजीकरण
उपायुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैंप में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं के साथ-साथ घरेलू और कामकाजी महिलाएं भी भाग ले सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक लड़कियां और महिलाएं अपने नजदीकी सरकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य से संपर्क करके 19 नवम्बर तक अपना पंजीकरण करवा सकती हैं।
➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।