
ऊना। राजवीर दीक्षित
(Fugitive Drug Peddler Arrested After 6 Years in Una)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छह साल से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। नशा तस्करी के एक मामले में आरोपी विजय कुमार को हरोली थाना पुलिस ने ऊना आईएसबीटी से पकड़ा। आरोपी 2019 से एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केस में फरार चल रहा था और कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया हुआ था।
घटना उस समय की है जब हेड कांस्टेबल दविंद्र सिंह कोर्ट से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि मैहतपुर-बसदेहड़ा निवासी विजय कुमार ऊना बस स्टैंड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना हरोली को अवगत करवाया गया और कोर्ट से संबंधित फाइल मंगवाई गई।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्कता से उसे काबू कर लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि अब आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 209 के तहत नया मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को मजबूती मिलने की उम्मीद है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।


Translate »
error: Content is protected !!