जेजों मोड़–टाहलीवाल चौक लिंक रोड के स्तरोन्नयन को 48.69 करोड़ की मंजूरी, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की बड़ी घोषणा

ऊना। राजवीर दीक्षित
(₹48.69 Crore Approved for Jejon–Tahliwal Link Road Upgrade in Una)उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप ऊना जिले को सड़क अधोसंरचना विकास में बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने जेजों मोड़ से टाहलीवाल चौक वाया भाई का मोड़ लिंक रोड के स्तरोन्नयन के लिए 48.69 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह स्वीकृति केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के अंतर्गत प्रदान की गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस परियोजना के तहत लगभग 17.50 किलोमीटर लंबे मार्ग का स्तरोन्नयन किया जाएगा। साथ ही पालकवाह, कांगड़ और बढ़ेडा में तीन महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे सड़क की वहन क्षमता, सुरक्षा और यातायात सुगमता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण मांग थी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के स्तरोन्नयन से औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों को बेहतर, सुरक्षित और निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क के विकसित होने से आम जनता को सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही व्यापार, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी। परियोजना के निर्माण और उसके बाद के चरणों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Video देखें: सतलुज घाट पर बैठ कर सकून पाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वॉयरल वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगा

उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के औद्योगिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।

Video देखें: “2 दिन तक सड़क कि+ना+रे पड़ा रहा युवक… इ+ला+ज को त+र+स+ता रहा इंसान ! ‘द टारगेट न्यूज़’ ने उठाई आवाज़

Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?