ऊना। राजवीर दीक्षित
(Tragic Accident: 6-Year-Old Boy Crushed Under Sliding Gate in Una)ऊना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-10, बैहली मोहल्ला में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खेलते-खेलते एक भारी-भरकम स्लाइडिंग गेट के नीचे दबने से 6 वर्षीय आशीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मासूम स्कूल से लौटते समय दोस्तों संग खेल रहा था, तभी अचानक गेट खिसककर गिर पड़ा और आशीष उसकी चपेट में आ गया। आसपास के लोग दौड़े और बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे इलाके में मातम छा गया।
Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।
 
                




