ऊना जिला परिषद सदस्य सस्पेंड: दंपती से मारपीट मामले में हुई बड़ी कार्रवाई।

ऊना। राजवीर दीक्षित
(Una Zila Parishad Member Suspended Over Assault Case)हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला परिषद के वार्ड नंबर 11 (ललड़ी) से निर्वाचित सदस्य कमल किशोर सैनी को पंचायती राज विभाग ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग के शिमला स्थित निदेशक द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के माध्यम से की गई है। विभाग ने सैनी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों, खासकर महिलाओं से संबंधित गंभीर आरोपों को आधार बनाकर यह कड़ा फैसला लिया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मामला तब सामने आया जब 30 अगस्त 2024 को ऊना के टाहलीवाल थाना में एक उद्योगपति ने कमल किशोर सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद 2 फरवरी 2025 को पंजाब के नंगल कस्बे में उसी उद्योगपति और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की एक और घटना सामने आई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो ने आम जनता और प्रशासन में खलबली मचा दी।

Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।

घटना के बाद कमल सैनी ने हाईकोर्ट से जमानत लेने की कोशिश की, मगर कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। बाद में उन्होंने नंगल की अदालत में आत्मसमर्पण किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में भेजा गया और वर्तमान में वे न्यायिक हिरासत में हैं।

Video देखें: CCTV में हो गया खुलासा,ड्राइवर-ट्रक की हुई पहचान,पुलिस ने की छापेमारी।

पंचायती राज विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा, लेकिन कमल सैनी द्वारा दिया गया जवाब विभाग को संतोषजनक नहीं लगा। इसके चलते विभाग ने नियमानुसार उनकी जिला परिषद सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Video देखें: तेंदुए से युवक की हो गई भिड़ंत,बचाने कोई नही आया,रील बनाते रहें, नौजवान सकुशल है।