नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Jio’s New Rs 11 Recharge Plan: A Game Changer for Heavy Data Users) JIO ने एक बार फिर से सस्ता रिचार्ज प्लान लांच करके करोड़ों यूजर्स को सरप्राइज दिया है। जियो के इस छोटू रिचार्ज प्लान ने अन्य टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन की टेंशन बढ़ दी है।
JIO कंपनी के इस 11 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज से यूजर्स जी भर कर इंटरनेट चला पाएंगे। जिय ने इस छोटू प्लान को डेटा पैक के तौर पर लांच किया है।
11 रुपये वाले इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 10 GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान को यूजर्स पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ ही यूज कर पाएंगे।
➡️ Video देखें: गर्भवती महिला को लेकर जा रही एम्बुलेंस में सिलिंडर फटा, देखें मंजर।
यूजर्स को इस 10 GB डेटा का इस्तेमाल करने के लिए मात्र एक घंटे का ही समय मिलेगा, यानी यूजर्स को इस डेटा का इस्तेमाल केवल 1 घंटे में करना होगा। हालांकि इस तरह के सेम पैक एयरटेल ने भी आफर किया है।
➡️ Video देखें: बस हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
यह प्लान उन यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है जो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल हैवी फाइल डाउनलोड करने या फिर साफ्टवेटर अपडेट करने के लिए करते हैं। दूसरी ओर BSNL का सबसे छोटा डेटा पैक 16 रुपये में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा एक दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है।
इन यूजर्स को फायदा
आमतौर पर Android मोबाइल या iOS मोबाइल के अपडेट के दौरान डेटा साइज 4 जीबी या इससे अधिक रहती है।
यूजर्स को टेलीकाम कंपनियां अधिकतम 3 GB डेटा आफर करती हैं।
ऐसे में यूजर्स को साफ्टवेयर अपडेट करने के लिए Wi-Fi या ओवरनाइट डाउनलोड का सहारा लेना पड़ता है और यह छोटू रिचार्ज प्लान ऐसे यूजर्स के लिए बड़ी राहत देने वाला साबित हो सकता है।