10 हज़ार की सैलरी,4.82 करोड़ों का GST टैक्स नोटिस ! विभाग भी रेड मार कर रह गया हैरान।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Man Earning ₹10,000 Gets ₹4.82 Crore GST Notice in UP)उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महज़ 10,000 रुपये मासिक वेतन पर काम करने वाले राम बाबू नामक युवक को 4.82 करोड़ रुपये की जीएसटी देनदारी का नोटिस मिला है, जिससे उसके होश उड़ गए। राम बाबू नौशहरा गांव में स्थित एक मेडिकल स्टोर में सेल्समैन की नौकरी करता है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

परिजनों के अनुसार, राम बाबू ऑनलाइन नौकरी की तलाश में था, तभी एक अज्ञात युवती ने उसे झांसे में लेकर उसके आधार और पैन कार्ड की कॉपी ले ली। बाद में उसके नाम पर ‘पाल एंटरप्राइज’ नामक एक फर्जी फर्म रजिस्टर कर 27 करोड़ रुपये का कारोबार दर्शाया गया। रिटर्न फाइल न होने पर सीजीएसटी विभाग ने राम बाबू को 4.82 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेज दिया।

Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे

जब विभागीय अधिकारी नोटिस लेकर घर पहुंचे तो राम बाबू घबरा गया। उसकी माली हालत देख अफसर भी हैरान रह गए। राम बाबू के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को धोखे से फंसाया गया है और असली आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Video देखें: शहर की घनी आबादी में तेंदुए की दस्तक, बच्चों-बजुर्गो- को सतर्क रहने की चेतावनी

टैक्स विशेषज्ञ जतिंदर गुप्ता ने कहा कि जीएसटी फर्म रजिस्ट्रेशन के दौरान भौतिक जांच की कमी के कारण फर्जीवाड़े बढ़ रहे हैं। फिलहाल जांच जारी है और परिजनों ने मांग की है कि राम बाबू को निर्दोष घोषित किया जाए।