चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(UPI Gets Safer with New Name Verification Feature)ऑनलाइन पेमेंट के बढ़ते चलन को देखते हुए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI लेन-देन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। 30 जून 2025 से लागू होने वाले इस फीचर के तहत, अब किसी को भुगतान करते समय लाभार्थी का वही नाम दिखाई देगा जो बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS) में रजिस्टर्ड है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
वर्तमान में, कई ऐप्स में नाम एडिट करने की सुविधा या QR कोड के माध्यम से लिया गया नाम दिखता है, जो कभी-कभी असली बैंक रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता। इससे धोखाधड़ी की संभावनाएं बनी रहती हैं। लेकिन इस नए नियम के बाद, पेमेंट से पहले सही लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।
Video देखें: ठीक है नेता न बनो अस्सी पूछ लवांगे : ज्योति यादव
NPCI द्वारा 24 अप्रैल 2025 को जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, यह नियम P2P (व्यक्ति से व्यक्ति) और P2PM (व्यक्ति से व्यापारी) दोनों तरह के लेन-देन पर लागू होगा। यह कदम डिजिटल भुगतान प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।