UPI नियमों में बड़ा बदलाव: अगस्त 2025 से लागू होंगी नई सीमाएं – जानिए क्या होगा असर

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(UPI New Rules from August 2025: Daily Limits Introduced for Balance & Status Checks)1 अगस्त 2025 से UPI लेनदेन करने वाले करोड़ों यूज़र्स के लिए नई गाइडलाइंस लागू हो रही हैं। डिजिटल भुगतान प्रणाली को तेज़ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने कई अहम बदलावों की घोषणा की है। अब बैंक बैलेंस, लिंक्ड अकाउंट्स और पेंडिंग ट्रांजैक्शन की जानकारी सीमित बार ही चेक की जा सकेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नई व्यवस्था के तहत एक दिन में अधिकतम 50 बैलेंस चेक, 25 लिंक्ड अकाउंट व्यू और सिर्फ 3 बार ही ट्रांजैक्शन स्टेटस जांचने की अनुमति होगी। इसके अलावा, EMI और बिल भुगतान जैसे ऑटो-पेमेंट्स के लिए भी तय समय-स्लॉट तय किए गए हैं।
NPCI का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य भीड़ के समय (peak hours) में UPI नेटवर्क पर लोड कम करना है, जिससे मार्च-अप्रैल 2025 जैसी सिस्टम स्लोडाउन की स्थिति दोबारा न आए।

Video देखें: हिमाचल में दिनदहाड़े वारदात कर सोशल मीडिया पर जिम्मेवारी ले रहे है अपराधी।

हालांकि, सामान्य उपयोगकर्ताओं पर इसका बड़ा असर नहीं होगा, लेकिन जो यूज़र्स बार-बार ट्रांजैक्शन या बैलेंस चेक करते हैं, उन्हें अब सतर्क रहना होगा।
नई व्यवस्था से जहां धोखाधड़ी रोकने के उपायों को बल मिलेगा, वहीं सिस्टम की स्थिरता और सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

Video देखें: आमने सामने च+ल गई गो+लि+यां,देखो क्या बन गया माहौल

Video देखें: नंगल के बाजार में दुकानदार को हुआ नुकसान, जाने जानकारी