नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Fake Alert: Urvashi & Leo’s Viral Pics Busted)कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमरस लुक्स और आत्मविश्वास से रेड कार्पेट पर छा जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार वजह बनीं हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ उनकी कथित छुट्टियों की तस्वीरें।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इन वायरल तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जहाँ लोग सवाल उठाने लगे कि क्या उर्वशी ‘टाइटैनिक’ फेम डिकैप्रियो को डेट कर रही हैं? पर अब इस वायरल ट्रेंड की सच्चाई सामने आ गई है। जांच में पाया गया कि ये तस्वीरें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की रचना हैं, जिन्हें उर्वशी के एक फैन पेज ने पोस्ट किया था।
Video देखें: NFL के अमोनिया प्लांट में झुलस गए 3 नौजवान,1 की हालत गंभीर।
न उर्वशी और न ही लियोनार्डो ने ऐसी किसी भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। कई फैन्स ने कमेंट्स में इसे “फेक” और “खतरनाक AI ट्रेंड” बताया।
Video देखें: नशे की हालत में SHO ने महिला से बदसलूकी।
हालांकि, इतना जरूर सच है कि उर्वशी की मुलाकात लियोनार्डो से कान्स के दौरान हुई थी। उन्होंने एक असली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “जब लियोनार्डो डिकैप्रियो आपको ‘कान्स की क्वीन’ कहे! धन्यवाद लियो… यह तो टाइटैनिक कॉम्प्लिमेंट है।”