अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय, हथकड़ियों में उतारे गए दिल्ली एयरपोर्ट पर।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(49 Indians Deported from US, Land in Delhi in Handcuffs) ग़ैरकानूनी प्रवासियों के खिलाफ अमेरिका की ट्रंप सरकार ने फिर सख्त रुख दिखाया है। “डंकी रूट” के ज़रिए अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे हरियाणा के 49 युवाओं को डिपोर्ट कर भारत भेजा गया, जिन्हें एक विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पर हथकड़ियों में बांधकर उतारा गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अमेरिकी एजेंसियों ने तय प्रक्रिया के तहत उन्हें भारतीय इमिग्रेशन अधिकारियों को सौंपा। एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस की टीमें पहले से मौजूद थीं। जिन युवकों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड या गैंग से जुड़ाव की जानकारी थी, उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया, जबकि बाकी को औपचारिक कार्रवाई के बाद घर भेज दिया गया।

Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !

इनमें सबसे बड़ा नाम कैथल के लखविंदर उर्फ लक्का का है, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। बताया जा रहा है कि वह 2022 से अमेरिका में बैठकर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के व्यापारियों से फिरौती मांगने के नेटवर्क को चला रहा था। हरियाणा एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।

डिपोर्ट हुए युवाओं में करनाल के 16, कैथल के 15, अंबाला के 5, यमुनानगर के 4, कुरुक्षेत्र और जींद के 3-3, जबकि सोनीपत, पंचकूला और फतेहाबाद से 1-1 युवक शामिल हैं।
ज्यादातर युवक ज़मीन या गहने बेचकर “डंकी रूट” के ज़रिए अमेरिका पहुँचे, लेकिन सीमा पर ही पकड़ लिए गए और महीनों तक जेलों व डिटेंशन कैंपों में रहे।

Video देखें: हैदराबाद-बंगलुरू हाईवे पर AC बस बन गयी आग का गोला,देखें क्या बने हालात।

इस खतरनाक सफर में उन्हें ब्राज़ील से पनामा होते हुए “मौत का जंगल” दरियन गैप पार करना पड़ता है। एजेंट हर पड़ाव पर लाखों रुपये वसूलते हैं। कुल खर्च ₹50–70 लाख तक, फिर भी गारंटी ‘ज़ीरो’।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।