मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल की गई एके-47 कोर्ट में पेश, गवाह भी रहे मौजूद

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Hearing in Sidhu Moosewala Murder Case at Mansa District Court) दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की मानसा की जिला अदालत में सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान उस थार गाड़ी जिसमें सिद्धू मूसेवाला को गोलीबारी करके मार दिया गया था, को कोर्ट में पेश किया गया। यह घटना गांव जवाहरके में हुई थी। इसके अलावा अमृतसर पुलिस की ओर से एके-47 भी कोर्ट में पेश की गई।

पुलिस सुरक्षा में जब सिद्धू मूसेवाला की थार को जिला अदालत में लाया गया तो वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। जैसे ही लोगों को पता चला कि यह वही थार है, जिसमें गायक की हत्या की गई थी तो लोग वहां जुटने लगे। थार पर आज भी गोलियों के कई निशान हैं।

➡️ देखें Video: अब हिमाचल के मंडी में एक मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला गर्माया

मूसेवाला हत्याकांड में कोर्ट ने उक्त मामले में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी और हथियार पेश करने को कहा था। अमृतसर जिले के घरिंडा थाने की पुलिस की ओर से एके-47 भी पेश की गई, जो अमृतसर जिले में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बरामद की गई

इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने गवाह गुरप्रीत सिंह से पूछताछ की। अदालत में पेशी के दौरान मनी राया को अदालत में पेश किया गया।

मामले में नामजद जग्गू भगवानपुरिया के पेश न होने के कारण अदालत ने उसे अगली पेशी पर पेश करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में नामजद अन्य आरोपी भी अदालत में पेश हुए। अब मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।