चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Vigilance Summons Bikram Majithia’s Wife in Assets Case)पंजाब की राजनीति में हलचल मचाने वाला एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया को समन जारी किया है। यह कार्रवाई उस मामले से जुड़ी है, जिसमें मजीठिया पर आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि ब्यूरो ने यह नोटिस बीते सरकारी अवकाश के दौरान औपचारिक रूप से जारी किया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
गौरतलब है कि बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले नाम रहे हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं। अब उनकी पत्नी गनीव कौर का नाम इस मामले में जुड़ने से राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस ब्यूरो इस केस में गहराई से जांच कर रहा है और कई अहम पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
Video देखें: रुको जरा: मंत्री हरजोत बैंस का दावा नगर कौंसिल में विजिलेंस करेगी अपना काम।
इस बीच, मजीठिया केस की पैरवी कर रहे वकील डी.एस. सोबती ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल कर दी है। इस याचिका पर आज सुनवाई होने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक हलकों में इसे लेकर कयासों का दौर जारी है कि आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ सकता है। विपक्ष ने भी इसे लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है।
पंजाब की सियासत में पहले से ही तनाव का माहौल है और अब इस समन के चलते अकाली दल के लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।