विजिलेंस ने जाने इस दिग्गज अकाली नेता का कितने दिन के लिया रिमांड

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Bikram Majithia Sent to 7-Day Vigilance Remand in Drug Money Case)पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से बड़ी हलचल मच गई है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को अदालत ने 7 दिन की विजिलेंस रिमांड पर भेज दिया है। मजीठिया पर 540 करोड़ रुपये के ड्रग मनी घोटाले का गंभीर आरोप है, जिसे लेकर विजिलेंस ब्यूरो ने हाल ही में उन्हें गिरफ्तार किया था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

गिरफ्तारी के बाद आज मजीठिया को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने विजिलेंस की मांग पर उन्हें पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया। यह रिमांड 2 जुलाई तक जारी रहेगी, जब उनकी अगली पेशी निर्धारित है।
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस को शक है कि मजीठिया इस हाई-प्रोफाइल ड्रग केस में कई महत्वपूर्ण सुराग और कड़ियों से जुड़े हुए हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि मजीठिया से सख्ती से पूछताछ करने पर मामले से जुड़े अन्य प्रभावशाली चेहरों का भी पर्दाफाश हो सकता है।

Video देखें: CCTV में हो गया खुलासा,ड्राइवर-ट्रक की हुई पहचान,पुलिस ने की छापेमारी।

ड्रग मनी केस में बिक्रम मजीठिया का नाम पहले भी सामने आता रहा है, लेकिन इस बार विजिलेंस के पास कई नए साक्ष्य और गवाह मौजूद बताए जा रहे हैं।
पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद से ही ड्रग केसों को लेकर सरकार का रुख सख्त है। ऐसे में मजीठिया की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर सियासी हलकों में खलबली मच गई है।

Video देखें: तेंदुए से युवक की हो गई भिड़ंत,बचाने कोई नही आया,रील बनाते रहें, नौजवान सकुशल है।