तरनतारन में पोलिंग बूथ के बाहर चली गोली, बेलेट पेपर गुम होने से इस गांव में आक्रोश

तरनतारन/अमृतसर । राजवीर

(Gunfire Erupts Outside Polling Booth in Tarn Taran, One Injured) तरनतारन के सोहल सैन भगत गांव में पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग की खबर सामने आई है। दरअसल इस घटना में मनप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि वोट देने के लिए कतार में खड़े लोगों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। इस मामले में कई लोग आपस में उलझे हैं।

➡️ CCTV फुटेज ने खोल दी हिमाचल-पंजाब सीमा पर हादसे की पोल। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें 

जानकारी के मुताबिक इस झगड़े में कई लोगों की पगड़ियां उतर गईं। घटना के तुरंत बाद पोलिंग बूथ के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना का जायजा ले रही है।

अमृतसर के कचहरी रजादा गांव में बैलेट पेपर हुए गुम

दूसरी ओर अमृतसर के कचहरी रजादा गांव में कुछ बैलेट पेपर गुम होने के कारण फिलहाल मतदान बंद है। बैलेट पेपर गुम होने के कारण चुनाव लड़ रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

लोगों ने कहा कि नए बैलेट पेपर मिलने के बाद वे फिर से मतदान शुरु करेंगे। अमृतसर के गांव कोट रजादा में पोस्ट बैलेट पेपर गायब होने पर एसडीएम रविंदर सिंह ने रिपोर्ट मांगी है।