कमर दर्द से राहत के लिए महिला ने खा लिए जिंदा 8 मेंढक, जिसे देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Elderly Woman Swallows 8 Live Frogs to Cure Back Pain, Doctors Shocked)चीन के झेजियांग प्रांत के हांगझोउ शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 82 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कमर दर्द से राहत पाने के लिए ऐसा देसी नुस्खा अपनाया कि उनकी जान पर बन आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला झांग लंबे समय से हर्नियेटेड डिस्क की समस्या से जूझ रही थीं। किसी ने उन्हें सलाह दी कि “जिंदा मेंढक खाने से कमर दर्द दूर हो जाता है।” इस सलाह पर भरोसा करते हुए उन्होंने डॉक्टर की जगह खुद इलाज करने का फैसला किया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

झांग ने दो दिनों में कुल आठ जिंदा मेंढक निगल लिए — बिना पकाए, बिना उबाले। शुरुआत में उन्हें हल्का पेट दर्द हुआ, जिसे उन्होंने नजरअंदाज किया, लेकिन कुछ ही दिनों में दर्द असहनीय हो गया। जब परिवार को सच्चाई पता चली तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !

डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला के शरीर में स्पारगनम नामक घातक परजीवी फैल चुका था, जो शरीर के पाचन तंत्र, आंखों और मस्तिष्क तक पहुंच सकता है। सौभाग्य से समय रहते इलाज मिलने पर झांग की जान बच गई और दो हफ्तों के उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।

अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसे “देसी नुस्खे” बेहद खतरनाक हो सकते हैं। किसी भी बीमारी का इलाज बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं करना चाहिए, वरना जानलेवा नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।

Video देखें: हैदराबाद-बंगलुरू हाईवे पर AC बस बन गयी आग का गोला,देखें क्या बने हालात।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।