नंगल । राजवीर दीक्षित
(Nangal Police Seize 16 Grams of Chitta, Youth Arrested)नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। SSP रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना के दिशा-निर्देश और एसएचओ नंगल की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक युवक को काबू कर उसके पास से 16 ग्राम चिट्टा (नशीला पाउडर) बरामद किया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, 05 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे पुलिस पार्टी अनाज मंडी नंगल की ओर चेकिंग के लिए जा रही थी। इस दौरान, गांव बरारी साइड से एक एक्टिवा स्कूटी सवार युवक सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देखते ही युवक घबरा गया और तुरंत स्कूटी पीछे मोड़ कर भागने लगा। भागते समय उसने कैप्री की जेब से एक पारदर्शी प्लास्टिक का लिफाफा साइड में फेंक दिया।
Video देखें: लोग कह रहे है ‘साड्डा की कसूर’, अब जहरीले सांप ने लगवाई लोगो की दौड़।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस युवक को काबू किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहित कुमार उर्फ विक्की पुत्र गुड्डू, निवासी गांव सुखसाल, थाना नंगल बताया। लिफाफे की जांच करने पर 16 ग्राम चिट्टा नशीला पाउडर बरामद हुआ। साथ ही एक एक्टिवा स्कूटी नंबर PB 74 5521 भी जब्त की गई।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। मामले की आगे जांच जारी है।