पंजाब-हिमाचल सीमा पर एक और युवक की संदिग्ध मौत, ओवरडोज नशे का शक।

ऊना/नंगल । राजवीर दीक्षित

(Youth Found Dead at Punjab-Himachal Border, Drug Overdose Suspected)पंजाब-हिमाचल सीमा पर नशे से जुड़ी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बीटन गांव के 28 वर्षीय युवक सुरिंदर कुमार की मौत का है, जिसका शव पंजाब के नया नंगल के जंगल से बरामद किया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुरिंदर कुमार पुत्र तेलु राम 13 मार्च से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत टाहलीवाल थाने में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आखिरकार, थाना प्रभारी रिंकू रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नया नंगल के सेक्टर 5 के जंगल में पहुंचकर शव को बरामद किया। शव की हालत बेहद खराब थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले हुई होगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

साथी ने खोला राज, ओवरडोज बना मौत की वजह?

पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरिंदर कुमार अपने एक साथी के साथ नंगल गया था। वहां दोनों ने नशे का सेवन किया, लेकिन सुरिंदर ने जरूरत से ज्यादा नशा कर लिया। इसके बाद वह बेसुध होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी उसे वहीं छोड़कर घर चला गया। अब पुलिस इस पूरे मामले की कड़ियां जोड़ रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवक को नशा कहां से मिला और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे।

🟨🟨🟨 पंजाब में प्रशासनिक हलचल: लुधियाना और रूपनगर के डीसी समेत 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऊना जिले के ही एक युवक हरदीप जिया की हत्या कर उसके शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया गया था। इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब सुरिंदर की मौत ने एक बार फिर पंजाब-हिमाचल सीमा पर नशे के बढ़ते खतरे को उजागर कर दिया है।

एसएसपी नानक सिंह ने ‘कर्नल’ मामले में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर लिया बड़ा ‘एक्शन’

नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत

इस मामले के बाद पुलिस और प्रशासन के सामने फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर नशे के इस गहरे जाल को कैसे रोका जाए। हिमाचल और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है