नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(YouTube Surgery Horror: Woman Dies After Botched Operation in Barabanki)उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था और अवैध क्लिनिकों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कोठी कस्बे में चाचा-भतीजे की जोड़ी YouTube के सहारे पथरी का ऑपरेशन करने लगी, जिसकी कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला सामने आते ही पूरा क्षेत्र सकते में है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
डफरापुर मजरा सैदनपुर की रहने वाली मुनिश्रा रावत को पेट दर्द और पथरी की समस्या थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए श्री दामोदर डिस्पेंसरी लेकर पहुंचे, जिसे ज्ञान प्रकाश मिश्रा नामक झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था। उसने 25 हज़ार रुपये लेकर ऑपरेशन की सलाह दी और पहले ही 20 हज़ार रुपये जमा करा लिए।
Video देखें: जब तक तो में कलाकार था तब तक….
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मिश्रा नशे में था और YouTube की वीडियो देखकर मुनिश्रा का ऑपरेशन शुरू कर दिया। नशे की हालत में उसने महिला के पेट पर गहरा चीरा लगाते हुए कई नसें काट दीं, जिससे ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई।
Video देखें: जुमले ही जुमले….भगवंत सिंह मान ने सुनाई बात।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जांच में यह भी सामने आया कि ज्ञान प्रकाश का भतीजा कई वर्षों से उसकी आड़ में यह अवैध क्लिनिक चला रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के सुपरिंटेंडेंट ने भवन को सील कर दिया और नोटिस जारी किया।
Video देखें: भाजपा में में वापसी कर सकते है नवजोत सिंह सिद्धू !
कोठी थाना पुलिस ने ज्ञान प्रकाश मिश्रा और उसके भतीजे विवेक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
Video देखें: सुखबीर बादल सुखबीर बादल हो रखी है।

















