चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(How Much YouTubers Earn from 1 Lakh Views? Full Breakdown of Per View Income)डिजिटल युग में YouTube अब सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफ़ॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह लाखों युवाओं के लिए कमाई का सबसे लोकप्रिय जरिया बन चुका है। हर दिन हज़ारों कंटेंट क्रिएटर्स वीडियो अपलोड कर रहे हैं — कोई मोटिवेशनल कंटेंट के ज़रिए दर्शकों से जुड़ रहा है, तो कोई व्लॉग्स और रील्स से पहचान बना रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल हर नए YouTuber के मन में यही रहता है — “अगर मेरे वीडियो को 1 लाख व्यूज़ मिलें, तो मैं कितनी कमाई कर पाऊंगा?”
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
YouTube की कमाई का आधार विज्ञापन हैं। जब दर्शक किसी वीडियो पर एड देखते या क्लिक करते हैं, तो वहीं से क्रिएटर की इनकम शुरू होती है। Google AdSense के माध्यम से यह विज्ञापन आय क्रिएटर और YouTube के बीच बाँटी जाती है, जिसमें लगभग 55% हिस्सा क्रिएटर को और 45% YouTube को मिलता है।
Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !
कमाई को समझने के लिए दो मुख्य शब्द हैं — CPM (Cost Per Mille) यानी 1,000 व्यूज़ पर विज्ञापनदाता की लागत, और RPM (Revenue Per Mille) यानी 1,000 व्यूज़ पर क्रिएटर की वास्तविक कमाई। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी वीडियो का CPM ₹200 है, तो YouTuber को ₹100–₹120 RPM के रूप में मिलते हैं।
Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।
औसतन, हिंदी या क्षेत्रीय भाषाओं के वीडियो पर 1 लाख व्यूज़ पर ₹800 से ₹2,000 तक कमाई होती है। वहीं, अंग्रेज़ी कंटेंट और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के साथ यह राशि ₹5,000 से ₹10,000 या उससे अधिक भी हो सकती है।
YouTube पर कमाई सिर्फ व्यूज़ पर नहीं, बल्कि विषय, भाषा, दर्शकों के देश और वीडियो की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है। समझदारी से बनाई गई सामग्री ही बड़ी सफलता और आय का रास्ता खोलती है।

















