पंजाब में 12 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन, आईपीएस राकेश अग्रवाल एडीजीपी के पद पर प्रमोट

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(12 IPS rank officers have been promoted in Punjab) पंजाब में 12 आईपीएस रैंक के अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। जिनमें एक एडीजीपी रैंक, एक अधिकारी को आईजी पद व 10 अधिकारियों को डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई है।

आईपीएस राकेश अग्रवाल

राकेश अग्रवाल का एडीजीपी प्रमोशन: लुधियाना में पूर्व पुलिस कमिश्नर और आईपीएस राकेश अग्रवाल को अब एडीजीपी (एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) के पद पर प्रमोट किया गया है।

➡️ देखें Video: स्टेट अवार्ड अध्यापिका मैडम पलविंदर कौर दुआ से सीनियर पत्रकार, गुरप्रीत ग्रेवाल की मुलाकात।

  • राकेश अग्रवाल का यह प्रमोशन उनके शानदार कार्यकाल और कई महत्वपूर्ण मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाने के कारण हुआ है। लुधियाना के लोग उनकी इस उपलब्धि से खुशी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।आईजी पद पर प्रमोशन: आईपीएस धनप्रीत कौर को आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) पद पर पदोन्नति मिली है। यह प्रमोशन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और पेशेवर योग्यता के आधार पर किया गया है।

    डीआईजी पद पर प्रमोशन: 10 आईपीएस अधिकारियों को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर पदोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों में शामिल हैं:

  • राजपाल सिंह
  • हरजीत सिंह
  • जे एलंचेजियन
  • ध्रुमन एच निंबाले
  • पाटिल केतन बलिराम
  • अलका मीना
  • सतिंदर सिंह
  • हरमनबीर सिंह
  • अश्वनी कपूरथला
  • सतवंत सिंह गिलये प्रमोशन पंजाब पुलिस की कार्यकुशलता को और बढ़ावा देंगे और राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।