Report श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा चुनाव: नहीं काम आया DC का ‘गिद्दा’ मोहाली वोटिंग में पिछड़ा, श्री आनंदपुर साहिब रहा अव्वल, गढ़शंकर में कांग्रेस के नहीं लगे बूथ। जाने सारी जानकारी

The Target News

चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित

पंजाब की श्री आनंदपुर साहिब संसदीय सीट के लिए 55.55 प्रतिशत वोट पोल होने की जानकारी सामने आई है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट पोल हुए है।

श्री आनंदपुर साहिब संसदीय सीट पर शाम छह बजे तक 55.55 प्रतिशत तक मतदान होने का समाचार है। इस संसदीय क्षेत्र में आने वाली श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोकसभा के खरड़ विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। गांव वालों का कहना है कि सालों से उन्हें सरकारी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

इस वजह से उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। हालांकि निर्वाचन आयोग की तरफ से वहां पर पोलिंग स्टेशन स्थापित किया गया था।

यदि बात करें कि, दोपहर 1 बजे तक कौन से क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है तो मोहाली क्षेत्र में केवल 48 प्रतिशत तक ही मतदान हो सका है।

मोहाली की डीसी आशिका जैन मोहाली में बने पिंक बूथ पर पहुंची और गिद्दा डालते हुए नजर आई,लेकिन उनका गिद्दा वोट प्रतिशत तो नही बढ़ा सका, उनके साथ अन्य महिलाओं ने भी गिद्दा डाला है।

जानकारी में गढ़शंकर विधानसभा में 56 प्रतिशत वोट पोल हुए, एक जानकारी में इस विधानसभा में 50 प्रतिशत जगह पर कांग्रेस अपने बूथ बनाने में असफल रही है।