सावधान ! नजदीक पहुंच गया Corona, एहतियात ही है सुरक्षा की पहली ढाल।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Fresh COVID Case Reported in Chandigarh)चंडीगढ़ में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। पंजाब में बढ़ते मामलों के बीच अब चंडीगढ़ में भी कोविड संक्रमण का नया केस सामने आया है। शहर के जी.एम.सी.एच.-32 अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मरीज सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के साथ पंजाब से आया था और इमरजेंसी में भर्ती हुआ था। हालत में सुधार न होने पर जब कोविड टेस्ट कराया गया, तो वह संक्रमित पाया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अस्पताल प्रशासन ने मरीज को तुरंत आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया है। साथ ही संभावित मामलों की तैयारी को देखते हुए 10-बेड्स का विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार किया गया है। इससे पहले 23 मई को मोहाली में यमुनानगर (हरियाणा) की 51 वर्षीय महिला भी कोविड पॉजिटिव पाई गई थी, जो धार्मिक आयोजन में भाग लेने आई थी।

Video देखें: Highcourt ने रद्द की ठेकेदार नरिंदर कांडा की अंतरिम जमानत याचिका।

🛑 डॉक्टरों की चेतावनी: लक्षण दिखें तो लापरवाही न करें
विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम परिवर्तन के कारण अस्पतालों में कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षणों की अनदेखी न करें—तुरंत डॉक्टरी जांच करवाएं।

Video देखें: ‘आप’ की सरकार के अधिकारी कांग्रेस के दरबार मे लगा रहे है हाजरी।

😷 बचाव ही इलाज है:
मास्क का प्रयोग अनिवार्य करें
भीड़भाड़ से दूरी बनाए रखें
हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें
खुद भी सतर्क रहें, दूसरों को भी सतर्क करें

Video देखें: BBMB के अधिकारियों को मकान खाली करने के जारी हुए हुक्म।