चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Diljit to Romance Pakistani Star Hania Aamir in Sardaar Ji 3 Trailer)पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार जी 3’ एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले रिलीज हुए पहले ट्रेलर में दिलजीत को मज़ाकिया अंदाज़ में भूतों से जूझते हुए दिखाया गया था। अब रिलीज हुआ दूसरा ट्रेलर दर्शकों के बीच उत्साह और विवाद दोनों लेकर आया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस नए ट्रेलर की सबसे बड़ी चर्चा है पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी। दिलजीत ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा किया, जिसमें वह हानिया संग रोमांटिक सीन्स और गाने करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रेलर में हानिया को भी भूतों से लड़ते और दिलजीत के साथ एक्शन करते दिखाया गया है।
Video देखें: ब्रह्मोती सतलुज घाट पर हुए हादसे का एक और वीडियो आया सामने।
हालांकि, हानिया आमिर की फिल्म में मौजूदगी को लेकर विवाद गहराता दिख रहा है। पहलगाम आतंकी हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया था, तब से ही इस विषय पर राष्ट्रवादियों का रुख सख्त रहा है। कई लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्म का हिस्सा बनाना उचित है।
Video देखें: महिला राइडर से अश्लील हरकतों का मामला कैद हो गया वीडियो में।
फिर भी, फिल्म के निर्माता इस स्टारकास्ट को दर्शकों के लिए एक सरप्राइज़ मान रहे हैं। ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत, नीरू बाजवा और अब हानिया आमिर की तिकड़ी दर्शकों को एक बार फिर से हँसी, रोमांस और हॉरर के तड़के के साथ सिनेमाघरों में खींच लाने के लिए तैयार है।