नंगल। राजवीर दीक्षित
(Kiratpur-Nangal Road Repair Begins on Harjot Bains’ Orders)पंजाब से हिमाचल प्रदेश आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कीरतपुर साहिब-श्री आनंदपुर साहिब-नंगल नेशनल हाईवे पर लंबे समय से खराब सड़क की समस्या अब सुलझने लगी है। शिक्षा मंत्री और कैबिनेट सदस्य हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बरसात के मौसम में इस मार्ग पर बने गहरे गड्ढे पानी में छिप जाते थे, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता था। मंत्री बैंस ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब तक सड़क का पक्का नवीनीकरण नहीं होता, तब तक गड्ढों को सीमेंट और कंक्रीट से भरा जाए।
Video देखें: नतमस्तक हुए हरजोत सिंह बैंस,धार्मिक सजा भुगतने श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे
एनएचएआई के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कीरतपुर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और नंगल मार्ग पर गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। कार्यकारी इंजीनियर संदीप कुमार के अनुसार, मौजूदा मौसम तारकोल वाली सड़क के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन बारिश के बाद प्लांट शुरू होते ही पूरी सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। फिलहाल, आरसीसी मटेरियल से अस्थायी मरम्मत की जा रही है, जो दो घंटे में सेट होकर सड़क को यातायात योग्य बना देता है।
Video देखें: मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नाम पर लाखों रुपए की ठगी,ठग दंपति गिरफ्तार जेल भेजे गए।
मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक सोनी और ब्लॉक प्रधान जसपाल सिंह ढाहे ने बताया कि मंत्री बैंस आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं और इस मामले में भी तुरंत कदम उठाए। स्थानीय वाहन चालकों ने अस्थायी मरम्मत पर संतोष जताते हुए कहा कि अब सफर सुरक्षित और सुगम होगा। बारिश के बाद सड़क के पूर्ण नवीनीकरण से यह मार्ग दोबारा बेहतर स्थिति में आ जाएगा।