चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(UPI Limit Hike: Big Payments via Paytm, PhonePe from Sept 15) डिजिटल पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI लेन-देन की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। अब Paytm, PhonePe और अन्य UPI प्लेटफॉर्म्स पर उपभोक्ता लाखों रुपये का भुगतान एक ही लेन-देन में कर पाएंगे। यह बदलाव सिर्फ व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) भुगतानों पर लागू होगा और इससे बीमा प्रीमियम, लोन EMI, क्रेडिट कार्ड बिल, यात्रा बुकिंग और सरकारी भुगतान जैसे बड़े ट्रांजेक्शन आसान हो जाएंगे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
नई व्यवस्था के तहत पूंजी बाजार निवेश और बीमा भुगतान के लिए सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इन श्रेणियों में 24 घंटों में अधिकतम 10 लाख रुपये का भुगतान किया जा सकेगा। क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए अब एक बार में 5 लाख रुपये और प्रतिदिन अधिकतम 6 लाख रुपये की अनुमति होगी, जो पहले केवल 2 लाख रुपये थी। इसी तरह, यात्रा संबंधित भुगतानों की सीमा भी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर प्रति लेन-देन 5 लाख रुपये और प्रतिदिन 10 लाख रुपये कर दी गई है।
Video देखें: जाम में फंसी एम्बुलेंस को निकाल ले गए मंत्री हरजोत बैंस,Pilot लगा कर पहुंचाया PGI
सरकारी ई-मार्केटप्लेस, टैक्स और बयाना मनी जमा जैसे भुगतानों के लिए प्रति लेन-देन सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। विदेशी मुद्रा भुगतान, आभूषण खरीद और EMI भुगतानों की सीमाएं भी बढ़ाकर 5 से 10 लाख रुपये प्रतिदिन कर दी गई हैं।
Video देखें: नंगल में युवकों का खौफ,वीडियो बना कर देखें क्या कर दिया !
NPCI का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य बड़ी अदायगियों को सरल बनाना है। पहले उपभोक्ताओं को बड़ी रकम के लिए कई छोटे-छोटे लेन-देन करने पड़ते थे, जिससे समय और मेहनत अधिक लगती थी। नई सीमा से उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को सुविधा होगी और डिजिटल भुगतान को नई दिशा मिलेगी।