नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Telangana Schools, Colleges to Remain Shut for Dussehra Break from Sept 21 to Oct 3) सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए दशहरे की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस बार छात्रों को सितंबर और अक्टूबर में त्योहारों के कारण सबसे लंबा अवकाश मिलने जा रहा है। जारी आदेश के मुताबिक, राज्य में 21 सितंबर से 3 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे, यानी कुल 13 दिन की छुट्टियाँ। यह संख्या देशभर में सबसे अधिक मानी जा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सरकार ने स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए अलग-अलग सूची जारी की है। स्कूलों में छुट्टियाँ 21 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेंगी और दोबारा 4 अक्टूबर को खुलेंगे। हालांकि, चूंकि 4 अक्टूबर शनिवार है, इसलिए कई छात्र सीधे 6 अक्टूबर को स्कूल लौटेंगे। वहीं, जूनियर कॉलेजों को 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कुल 8 दिन की छुट्टी मिलेगी।
Video देखें: कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूल छुट्टियों से पहले FA-2 (फार्मेटिव असेसमेंट-2) परीक्षा पूरी कर लें। छुट्टियों के बाद छात्रों को SA-1 (सारांशक असेसमेंट-1) की तैयारी करनी होगी, जो 24 से 31 अक्टूबर के बीच होगी। इसके नतीजे 6 नवंबर तक घोषित किए जाएंगे। वहीं, जूनियर कॉलेजों की छमाही परीक्षाएँ 10 से 15 नवंबर के बीच आयोजित की जाएँगी।
Video देखें: सरकारी अस्पताल में च+ले लात-घूसे,स्टाफ ने दहशत में बिताया समय।
तेलंगाना में इस बार छुट्टियों का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे छुट्टियों का आनंद उठाते हुए अपनी आगामी परीक्षाओं पर भी ध्यान दें। त्योहारों के बीच यह लंबा अवकाश बच्चों के लिए पढ़ाई और मनोरंजन दोनों का संतुलन बनाए रखने का अवसर लेकर आया है।