नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Congo Boat Tragedy: 193 Dead, Hundreds Missing)कांगो के इक्वेटर प्रांत में इस हफ़्ते दो अलग-अलग जहाज़ हादसों ने हाहाकार मचा दिया है। बुधवार और गुरुवार को हुए इन हादसों में कम से कम 193 लोगों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
गुरुवार को लुकोलेला इलाके में करीब 500 यात्रियों को ले जा रही एक व्हेलबोट (whaleboat) में आग लगने से वह कांगो नदी में पलट गई। इस हादसे में 209 लोगों को बचाया गया, लेकिन दर्जनों यात्री अब भी लापता हैं। इससे एक दिन पहले बसांकुसू इलाके में एक मोटरबोट पलटने से 86 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें कई छात्र शामिल थे।
Video देखें: AAP नेता संजय सिंह व उनके सहयोगियों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।
सरकारी मीडिया ने हादसों की वजह ओवरलोडिंग और रात के समय यात्रा को बताया है, जबकि स्थानीय संगठनों ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतकों की संख्या और अधिक होने का दावा किया है।
कांगो में सड़क व्यवस्था खराब होने के कारण लोग मजबूरी में सस्ती और ओवरलोडेड लकड़ी की नावों से सफर करते हैं। सुरक्षा इंतज़ाम और लाइफ़ जैकेट्स की कमी के चलते ऐसे हादसों में जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है।