चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(ADGP Suicide Case: Congress Protests, Clash with Police)हरियाणा के एडीजीपी (आईपीएस) वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले ने राजनीतिक हलकों में उबाल ला दिया है। इसी मुद्दे पर मंगलवार को चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के आवास का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
गौरतलब है कि एडीजीपी पूरन कुमार ने पिछले मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से हरियाणा सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पूरन कुमार के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी शैलजा भी मौजूद थीं। राहुल गांधी ने कहा कि दलितों के साथ हो रहा भेदभाव अब असहनीय स्तर तक पहुंच चुका है। यह किसी एक परिवार का नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का मुद्दा है।
Video देखें: मंत्री हरजोत बैंस से नाराज़ हुए पार्षद ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा।
उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक अधिकारी के परिवार पर दबाव डाला जा रहा है और सरकार कार्रवाई में देरी कर रही है। राहुल गांधी ने मांग की कि दोषी अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और परिवार को न्याय मिले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी से वादा निभाने की अपील करते हुए कहा कि दलितों के साथ अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।