₹5,053 करोड़ की संपत्ति, पर कार तक नहीं – AAP उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता सुर्खियों में! 🚗❌

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(₹5,053 Cr Rich, Yet No Car – AAP Nominee Rajinder Gupta Grabs Headlines)आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा उपचुनाव उम्मीदवार और प्रमुख उद्योगपति राजिंदर गुप्ता इस समय चर्चा में हैं। वजह — उनकी ₹5,053.03 करोड़ की घोषित संपत्ति, लेकिन एक भी कार नहीं!
ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस गुप्ता ने अपने नामांकन में बताया कि उनके पास न कार है, न कृषि भूमि, न ही कोई कर्ज। नामांकन पत्रों की जांच के बाद सामने आया कि गुप्ता परिवार की कुल संपत्ति में ₹4,338.77 करोड़ चल संपत्ति और ₹615.74 करोड़ अचल संपत्ति शामिल है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नामांकन जांच में निर्दलीय नवनीत चतुर्वेदी का नामांकन रद्द होने के बाद अब मैदान में सिर्फ राजिंदर गुप्ता और उनकी पत्नी मधु गुप्ता बचे हैं। उम्मीद है कि मधु बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लेंगी, जिससे गुप्ता निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने जा सकते हैं।

Video देखें: मंत्री हरजोत बैंस से नाराज़ हुए पार्षद ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा।

शिक्षा के लिहाज से गुप्ता ने 1975 में लुधियाना के सरकारी मॉडल हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया था, जबकि उनकी पत्नी मधु गुप्ता ने 1982 में पंजाबी यूनिवर्सिटी से स्नातक किया।
गुप्ता परिवार “मधुराज फाउंडेशन” नामक संस्था भी चलाता है, जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। उन्होंने अपने नामांकन में यह भी बताया कि 2021 में नागपुर में दर्ज एक एफआईआर को उन्होंने महाराष्ट्र हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
अगर वे निर्विरोध चुने जाते हैं, तो राजिंदर गुप्ता बन सकते हैं राज्यसभा के सबसे अमीर सांसदों में से एक।

Video देखें: मुझे गर्व है मैने राजा वीरभद्र जी के साथ काम किया : मुकेश अग्निहोत्री

Video देखें: टिप्पर से टकराया स्कूटर,लड़की गंभीर PGI रेफर