त्योहारों में सक्रिय हुआ महिला चोर गिरोह – पकड़ी गई चोरी की वारदात

दौलतपुर चौक (ऊना) । राजवीर दीक्षित

(Women Thieves’ Gang Active During Festive Season – Caught in Theft Case)त्योहारों के सीजन में नगर पंचायत दौलतपुर चौक में एक बार फिर महिला चोर गिरोह ने सक्रियता दिखा दी है। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे, फतेहपुर की एक महिला अपनी बेटी के साथ मनियारी की दुकान पर खरीदारी कर रही थी, तभी दो महिलाओं ने उसके पर्स से ₹23,000 चोरी कर लिए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया — ₹20,000 की गड्डी नीचे गिर जाने से महिला को शक हुआ और उसने दोनों संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया। मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और चोरी किया गया पैसा बरामद कर लिया गया।

Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी बस स्टैंड, सब्जी मंडी और किराना दुकानों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Video देखें: माता चिंतपूर्णी का दरबार,चमत्कार को नमस्कार

Video देखें: नंगल के सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीज पर डेढ दर्जन युवकों ने किया हमला।