चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(CBI Arrests Punjab DIG Harcharan Singh Bhullar in ₹7.5 Crore Bribery Scandal Triggered by Scrap Dealer’s Complaint)पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का करियर उस समय धराशायी हो गया जब मंडी गोबिंदगढ़ के कबाड़ी व्यापारी आकाश बत्ता की एक शिकायत ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच का रास्ता खोल दिया। बत्ता ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने उससे पुलिस कार्रवाई से बचाने के बदले नियमित रिश्वत की मांग की थी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
शिकायत के अनुसार, डीआईजी भुल्लर अपने दलाल कृषाणु शारदा के ज़रिए व्यापारी से हर महीने “सेवा-पानी” के नाम पर पैसे वसूलते थे। इतना ही नहीं, सिरहिंद में दर्ज एक पुरानी एफआईआर “सेटल” करने के लिए भुल्लर ने ₹8 लाख की एकमुश्त रिश्वत भी मांगी थी। शिकायत के बाद सीबीआई ने गुप्त जांच शुरू की और कृषाणु को भुल्लर की ओर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।
इसके बाद सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर को मोहाली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया और उनके घरों पर छापेमारी की। तलाशी में चौंकाने वाले खुलासे हुए — चंडीगढ़ स्थित आवास से ₹7.50 करोड़ नकद, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां (जिनमें Rolex और Rado शामिल), 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज़, हथियार, लग्जरी कारों की चाबियां और इंपोर्टेड शराब बरामद हुई। वहीं, कृषाणु शारदा से ₹21 लाख नकद मिले।
Video देखें: माता चिंतपूर्णी का दरबार,चमत्कार को नमस्कार
दोनों को शुक्रवार को सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मीडिया से बातचीत में भुल्लर ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है और सच सामने आएगा।
इस घटनाक्रम ने पंजाब के प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि, “यह एक दिन में नहीं हुआ… हमें आत्ममंथन करना होगा।”
Video देखें: नंगल के सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीज पर डेढ दर्जन युवकों ने किया हमला।
Video देखें: SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 191 अवैध शराब की पेटियां।


















