चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(CBI files another case against ex-DIG Bhullar — ₹7.36 crore cash, luxury cars, 150-acre land recovered)पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का नया मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ में सीबीआई इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा की शिकायत पर की गई। भुल्लर पहले ही रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार होकर बुरैल जेल में बंद हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
शिकायत के अनुसार, भुल्लर ने अज्ञात लोगों की मिलीभगत से अपनी घोषित आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की। 1 अगस्त से 17 अक्टूबर के बीच उन्होंने गैरकानूनी तरीकों से खुद को अमीर बनाया। वित्त वर्ष 2024–25 में उनकी घोषित आय ₹45.95 लाख थी, जबकि तलाशी में करोड़ों की संपत्ति सामने आई।
Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।
सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ कि चंडीगढ़ स्थित उनके घर से ₹7.36 करोड़ नकद, ₹2.32 करोड़ के गहने, 26 महंगी घड़ियाँ, दो मकानों और पंजाब के तीन जिलों में करीब 150 एकड़ ज़मीन के दस्तावेज बरामद हुए। परिवार के नाम पर मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें और कई बैंक खाते भी मिले हैं।
Video देखें: नितिन नंदा गो+ली+कां+ड में पुलिस ने 4 लोगो को FIR में किया नामजद।
भुल्लर को 16 अक्टूबर को दलाल कृष्णू के साथ मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी से ₹5 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब सीबीआई ने कृष्णू को 9 दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि भुल्लर की अगली पेशी 31 अक्टूबर को होगी।

















