चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(PIB Busts Fake News Claiming Exchange of ₹500–₹1000 Notes Allowed)सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 500 और 1000 रुपये के पुराने, नोटबंदी के दौरान बंद हो चुके नोटों को बदलने के लिए नए नियम जारी किए हैं। इस खबर के वायरल होते ही लोगों में हलचल मच गई और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सच मानकर शेयर करना शुरू कर दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हालांकि, PIB Fact Check ने इन दावों की सच्चाई सामने लाते हुए इसे पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है। PIB ने अपने आधिकारिक ‘X’ (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा —
> “कृपया वित्तीय नियमों और नई सूचनाओं की जानकारी के लिए केवल RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।
केंद्र सरकार से संबंधित किसी भी संदिग्ध संदेश, फोटो या वीडियो को @PIBFactCheck पर भेजें — हम आपको उसकी असली जानकारी उपलब्ध कराएंगे।”
PIB ने स्पष्ट किया कि RBI ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने संबंधी कोई नया आदेश या दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।
Video देखें: नितिन नंदा गो+ली+कां+ड में पुलिस ने 4 लोगो को FIR में किया नामजद।
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से समय-समय पर ऐसी झूठी खबरें सामने आती रही हैं, जिनमें पुराने नोटों को दोबारा चलन में लाने या बदलने का दावा किया जाता है। लेकिन यह ताज़ा फैक्ट चेक एक बार फिर साबित करता है कि ऐसे भ्रामक संदेशों पर भरोसा करने से पहले उनकी सत्यता की जांच आधिकारिक स्रोतों से जरूर करनी चाहिए।

















