सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर: नवंबर की शुरुआत में मिला बड़ा तोहफ़ा, जानें कितनी हुई बचत

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(LPG Cylinder Gets Cheaper: Price Cut Brings November Relief)नवंबर महीने की शुरुआत में ही उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। ताज़ा संशोधन के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की कमी की गई है। यह राहत 1 नवंबर से लागू हो चुकी है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को अभी और राहत का इंतजार रहेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नई दरों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,590.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1,595.50 रुपये थी। कोलकाता में अब यह सिलेंडर 1,694 रुपये, मुंबई में 1,542 रुपये और चेन्नई में 1,750 रुपये में उपलब्ध है। कीमतों में यह मामूली कमी भले ही सीमित प्रतीत हो, लेकिन त्योहारों के इस मौसम में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और होटल-रेस्टोरेंट मालिकों के लिए यह एक राहत भरी खबर है।

Video देखें: फ्लाईओवर पर स्कूटर-सवार दंपति को टक्कर मार कार सवार हुआ फरार।

दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का उपयोग बड़े पैमाने पर खानपान उद्योग, होटलों और रेस्तरां में किया जाता है। ऐसे में, कीमतों में आई यह गिरावट संचालन लागत को कुछ हद तक कम करने में मदद करेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और मांग में कमी के चलते एलपीजी दरों में यह मामूली संशोधन किया गया है। नवंबर की शुरुआत में सरकार और तेल कंपनियों की यह घोषणा आम लोगों और व्यापारियों दोनों के लिए राहत लेकर आई है।

Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।

Video देखें: नितिन नंदा गो+ली+कां+ड में पुलिस ने 4 लोगो को FIR में किया नामजद।