चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Controversy Erupts Over Ban in Punjab’s Sacred Cities)पंजाब सरकार द्वारा श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर की वॉल्ड सिटी को ‘पवित्र शहर’ घोषित किए जाने के बाद सियासी और धार्मिक विवाद तेज़ हो गया है। इन शहरों में शराब, मांस, तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री व इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध के फैसले का सिख संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की सदस्य किरनजोत कौर ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर सिखों का “ब्राह्मणीकरण” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झटका मीट सिखों का धार्मिक और संवैधानिक अधिकार है, जिसे सरकार छीन नहीं सकती।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
किरनजोत कौर ने स्पष्ट किया कि सिख धर्म में तंबाकू और हलाल मीट को कुरीति माना गया है और शराब व अन्य नशों पर भी सख्त मनाही है, लेकिन झटका मीट को सिख परंपरा का हिस्सा माना जाता है। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने 1935 में झटका कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस मुद्दे को मजबूती से उठाया था। साथ ही गुरू साहिबान और सिखों के शिकार खेलने से जुड़े ऐतिहासिक प्रमाण भी मौजूद हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि गुरुनानक देव जी ने कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के दौरान हिरण का मांस पकाया था।
Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !
SGPC सदस्य ने मांग की कि संगठन के प्रधान को इस विषय पर पंजाब सरकार के सामने कड़ा एतराज दर्ज कराना चाहिए और सिख मर्यादा व अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। उनका कहना है कि पवित्र शहरों के नाम पर सिखों की असली मर्यादा को दबाया जा रहा है।
Video देखें: 11 दिन पहले शादी… आज मातम! शाही रियासत के राजकुमार राणा बलाचोरिया की मौ+त से हिल गई हिमाचल-पंजाब सीमा
उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा सत्र में इन तीनों शहरों को पवित्र घोषित करने का ऐलान करते हुए कहा था कि यह करोड़ों लोगों की मांग है। सरकार का दावा है कि इस फैसले से धार्मिक स्थलों की गरिमा बनी रहेगी, सफाई, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन बेहतर होगा तथा अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी। हालांकि, झटका मीट को लेकर उठे विरोध ने सरकार के फैसले को नए सिरे से बहस के केंद्र में ला दिया है।
Video देखें: हिमाचल में चिट्टे की पूरी दस्तक देखें एक साथ कितने नौजवान आए काबू।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।

















