Reliance Jio के बाद Airtel के सभी रिचार्ज प्लान महंगे, इस दिन से नई दरें लागू

The Target News

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने शुक्रवार को अपने प्रीपेड प्लांस के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

एयरटेल के रिचार्ज प्लान 600 रुपये तक महंगे हुए हैं।

बढ़ी हुए कीमतें 3 जुलाई से सभी सर्किल्स में लागू होंगी।

बता दें कि 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ एयरटेल देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी है।

एएनआई ने अपने एक्स पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।

ऐसा लग रहा है कि स्पेक्ट्रेम खरीदने में आया अतिरिक्त भार, कंपनी अपने ग्राहकों से वसूल रही है।

अनलिमिटेड वॉयस प्लान :

– 28 दिन चलने वाला 179 रुपये का अब 20 रुपये महंगा हो गया है। अब यह 199 में मिलेगा। इसमें 2 जीबी डेटा अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

– 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 455 रुपये का प्लान अब 54 रुपये महंगा पड़ेगा। इसकी कीमत 509 रुपये हो गई है। इसमें 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

– 365 दिनों की वैलिडिटी वाला 1799 रुपये का प्लान अब सीधे 200 रुपये महंगा पड़ेगा। इसकी कीमत 1,999 रुपये हो गई है। इसमें 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

डेली डेटा प्लांस :

-265 रुपये का प्रीपेड प्लान, अब 34 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 299 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

-299 रुपये प्रीपेड प्लान, अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 349 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जेबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

-399 रुपये का प्रीपेट प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 449 रुपये है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

-479 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 100 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 579 रुपये है। इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

-549 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 100 रुपये महंगा हो गया है।
इसकी नई कीमत 649 रुपये है। इसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जेबी अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

Well done SSP मोहाली : फर्जी कॉल सेंटर का कर दिया पर्दाफाश, 37 लोग आए काबू, बड़े खुलासे हुए। Video

-719 का प्रीपेड प्लान 140 रुपये महंगा हो गया है इसकी नई कीमत 859 है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

-839 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 140 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 979 रुपये है। इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जेबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

-2999 रुपये का प्रीपेड प्लान सीधे 600 रुपये महंगा हो गया है। इसकी नई कीमत 3599 रुपये है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

ऊना के निकट महिला का कारनामा देख आप भी हो जाएंगे हैरान,लूट व ठगी का नया तरीका । देखें वीडियो

डेटा एंड ऑन पैक –

– 19 रुपये का प्लान अब 3 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 22 रुपये हो गई है। इसमें 1 दिन की वैलिडिटी के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है।

-29 रुपये का प्लान अब 4 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 33 रुपये हो गई है। इसमें 1 दिन की वैलिडिटी के लिए 2 जेबी डेटा मिलता है।

-65 रुपये का प्लान अब 12 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत 77 रुपये हो गई है। इसमें 4 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी बेस प्लान की वैलिडिटी जितनी रहेगी।