चंडीगढ़ । नंगल । राजवीर दीक्षित
(Indian Railways has diverted many long distance trains) भारतीय रेलवे ने विभिन्न मंडलों में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण कई लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को डायवर्ट कर दिया है, जिससे ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंच रही थीं।
अब यह परेशानी और भी बढ़ने वाली है क्योंकि रेलवे ने अलग-अलग तारीखों के दौरान 26 रेलगाड़ियों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला लिया है।
22 रेलगाड़ियों के रूट में बदलाव
रेलवे ने साहनेवाल के पास निर्माण कार्यों के चलते ट्रैक ब्लॉक किए जाने के कारण यह निर्णय लिया है। इस फैसले में शान-ए-पंजाब, पठानकोट-नई दिल्ली, चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। 22 रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया है जबकि तीन को शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा।
➡️ नंगल से भाखड़ा डैम मुख्य मार्ग को बनवाने में आखिर किसकी जिम्मेवारी बनती है ! Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
जानें कौन-कौन सी ट्रेनें कब-कब रहेंगी रद्द:
- चंडीगढ़-अमृतसर (12411): 24 से 26 अगस्त
- अमृतसर-नंगल डैम (14505): 14 से 26 अगस्त
- पठानकोट-दिल्ली जंक्शन (22430): 16, 23 अगस्त
- दिल्ली जंक्शन-पठानकोट (22429): 15, 22 अगस्त
- अमृतसर-जयनगर (04652): 14, 16, 18, 21, 23, 25 अगस्त
- जयनगर-अमृतसर (04651): 16, 18, 20, 23, 25, 27 अगस्त
- अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी (04654): 14, 21 अगस्त
- न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर (04653): 16, 23 अगस्त
- अमृतसर-नई दिल्ली (12497): 20 से 26 अगस्त
- नई दिल्ली-अमृतसर (12498): 20 से 26 अगस्त
- अमृतसर-चंडीगढ़ (12242): 24 से 27 अगस्त
- चंडीगढ़-अमृतसर (12241): 23 से 26 अगस्त
- अमृतसर-चंडीगढ़ (12412): 24 से 26 अगस्त
- नंगल डैम-अमृतसर (14506): 14 से 26 अगस्त
- कालका-श्री माता वैष्णो देवी (14503): 23 अगस्त
- श्री माता वैष्णो देवी-कालका (14504): 24 अगस्त
- जालंधर सिटी-अंबाला कैंट (04690 और 04689): 24 से 26 अगस्त
इन परिवर्तनों के चलते यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में परेशानी हो सकती है, इसलिए रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें।