नंगल । राजवीर दीक्षित
(Congress Faces Setback as Cabinet Minister Harjot Singh Bains Moves Key Members to Aam Aadmi Party) कांग्रेस पार्टी को झटका देते कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने टकसाली कांग्रेसी परिवार के सदस्यों को आम आदमी पार्टी की जिम्मेवारी दी है। कांग्रेस छोड़ने वाले लोग कांग्रेस की पहली कतार के सदस्य थे।
➡️ हिमाचल-पंजाब पुलिस को मिली कामयाबी,देखें किस तरह अपहरणकर्ता से छुड़ा लाये बच्चे को। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की जनहितैषी नीतियों व कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस के कार्यो से प्रभावित होकर जिला रूपनगर के नंगल के गांव हब्बेवाल के पूर्व सरपंच अरविंद राणा और उनके साथियों को कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी में शामिल किया है। जिसके बाद उन्हें सरपंची का चुनाव लड़वाया जा सकता है।
इस मौके पर गांव हब्बेवाल के पूर्व सरपंच के अलावा नरेन्द्र राणा, विपन कुमार, सैंडी, बलराम, नीतीश शर्मा, सतनाम सिंह, संजीव कुमार समेत कई साथी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए इन नेताओं ने कहा कि पिछले ढाई साल से वे स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा बिना किसी पक्षपात से हलके में करवाए जा रहे सर्वपक्षीय विकास व हलके की दिन-ब-दिन बदल रही नुहार को देखते हुए प्रभावित है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और हलका विधायक की ढाई साल की बेहतरीन कारगुजारी को देखते हुए वे पार्टी में शामिल हुए हैं।
हमला कर युवक की उंगलिया काटने वाले 10 लोगो पर दर्ज हुआ मामला, 4 नामजद। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
उन्होंने उदहारण देते कहा कि नंगल में बन रहे ‘फ्लाईओवर’ का काम काफी समय से रुका हुआ था, जिससे नंगल शहर की रौनक खत्म हो गई थी, लेकिन कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर दिन-रात एक करके फ्लाईओवर का निर्माण काम पूरा करवाया और आज वह फ्लाईओवर आम लोगों के लिए चल रहा है।
उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर बनने से जहां ट्रैफिक की बड़ी समस्या खत्म हुई, वहीं नंगल शहर में पुन: रौनक लौट आई है। उन्होंने कहा कि आज नंगल के आसपास के कई गांवों में आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं और हर दिन सैकड़ों लोग इन क्लीनिकों में मुफ्त और अच्छा इलाज करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नंगल और आसपास के कई गांवों में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट दी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राज्य के लोगों से किए गए सभी वादों को लगभग पूरा कर दिया है और आज पूरे पंजाब में बिजली के बिल जीरो हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में आई क्रांति सबके सामने है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा में हुआ सुधार पंजाब के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज सरकारी अस्पतालों में दवाइयां मुफ्त उपलब्ध हैं तथा हर सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी सुविधाएं प्रभावित होकर आप में शामिल हो रहे हैं तथा हलका विधायक हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में वे आम आदमी पार्टी की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा ली गई निजी रूचि के कारण ही आज श्री आनंदपुर साहिब के प्रवेश द्वार पर बनाया गया पंज प्यार पार्क शहर की शान बढ़ा रहा है तथा प्रतिदिन श्री आनंदपुर साहिब आने वाले हजारों श्रद्धालु इस पार्क में जाकर सरकार द्वारा किए गए शानदार कार्यों की सराहना करते हैं।
इस अवसर पर डा. संजीव गौतम, प्रदेश अध्यक्ष डा. विंग, दीपक सोनी मीडिया कोऑर्डिनेटर, सुमित तलवाड़ा, परवीन अंसारी, पम्मू ढिल्लों,नारायण शर्मा, काका नानगरां, नितिन बासोवाल, सुमित ब्रह्मपुर, मनु पुरी आदि उपस्थित थे।