शिमला । मंडी । राजवीर दीक्षित
(Himachal IAS Officer Oshin Sharma Faces Notice for Social Media Activity) हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) की हिमाचल में महिला अधिकारी ओशिन शर्मा को सोशल मीडिया इन्फ्ल्युएंसर बनना महंगा पड़ गया है। धर्मपुर के SDM जोगिंदर पटियाल ने डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर ओशिन को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में काम में देरी और सही ढंग से कर्तव्य न निभाने को लेकर जवाब मांगा गया है। एसडीएम ने नोटिस में प्रशासनिक और जनहित के कामों में देरी को लेकर भी नाराजगी जताई है। ओशिन शर्मा इस वक्त मंडी के संधोल में तहसीलदार हैं।
➡️ देखें Video: ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री विभोर साहिब पहुंचे, फिल्मस्टार योगराज सिंह ने जाने क्या कहा।
आपको बता दे कुछ समय पहले मंडी के DC अपूर्व देवगन ने जब उनके काम की समीक्षा की थी। तब खुलासा हुआ कि ओशिन के कई प्रशासनिक कार्य समय पर नहीं किए जा रहे। इससे आम जनता भी परेशान है। जिसके बाद उन्होंने SDM को कार्रवाई के लिए आदेश दिए।
बीते बजट सत्र के दौरान अधिकारियों के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का मामला हिमाचल विधानसभा में बीजेपी विधायक हंसराज उठा चुके हैं। उन्होंने किसी का भी नाम लिए बगैर कहा था कि एक अधिकारी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।
ओशिन शर्मा ने जब संधोल में तहसीलदार का पदभार संभाला तो उनकी छवि दबंग अधिकारी के तौर पर उभरी। मगर, अब उन पर काम नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। इसके पीछे वजह उनका अक्सर सोशल मीडिया में एक्टिव रहना माना जा रहा है।
पति पर भी सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाए थे
साल 2020 बैच की HAS ओशिन शर्मा का विवाह धर्मशाला से बीजेपी के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया से हुआ था।
मगर, शादी के तीन महीने बाद ही उन्होंने अपने पति पर सोशल मीडिया पर आकर गंभीर आरोप लगाए। विशाल नेहरिया उनके कालेज टाइम के दोस्त भी थे।