पुलिस पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, 2 पुलिसकर्मी और 1 नशा तस्कर घायल, जानें पूरा मामला

लुधियाना । राजवीर दीक्षित

(Gunfight Erupts in Ludhiana: CIA-1 Team and Drug Traffickers Clash) पंजाब के लुधियाना जिले के थाना सदर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में एनकाउंटर हुआ है। सीआईए-1 की टीम और नशा तस्करों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इस घटना में 2 पुलिसकर्मी और 1 नशा तस्कर घायल हो गया है।

घायलों की पहचान सीआईए के कर्मी संदीप और प्रीतपाल के रूप में की गई है। संदीप को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि प्रीतपाल को प्राथमिक उपचार दिया गया है। वहीं, घायल नशा तस्कर की पहचान रोहित के रूप में की गई है।

Live देखें: कत्ल की वारदात से दहला नंगल शहर,बेड की नीचे छिपा कर रखा था 35 वर्षीय महिला का शव।

सूत्रों के अनुसार, सीआईए-1 की टीम ने गांव महमूदपुर में नशा तस्करों के खिलाफ एक छापेमारी अभियान चलाया था। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस और अन्य उच्च अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने रोहित के साथ उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल, थाना सदर पुलिस ने इस एनकाउंटर के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।