Navratri Celebrations: शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ 3 अक्टूबर से, ज्वाला जी एवं चिंतपूर्णी में खास प्रबंध, मंदिर प्रबंधन ने लिया अहम फैसला

चिंतपूर्णी । राजवीर दीक्षित

(Maa Chintpurni Temple Prepares for Grand Navratri Celebrations: Special Arrangements Announced) माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। दरअसल, उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ 3 अक्टूबर से हो रहा है, जो 12 अक्टूबर तक चलेगा।

मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, मंदिर की रंग-बिरंगे फूलों से सजावट की गई है। इसी प्रकार शक्तिपीठ ज्वाला जी में शारदीय नवरात्र पूजन को लेकर विशेष प्रबंध जा रहे हैं।

प्रशासन ने छिन्नमस्तिका धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंधों का दावा किया है। मेले के दौरान मंदिर परिसर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से जिला प्रशासन पूरी निगरानी रख रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को छावनी में तबदील किया गया है और मुख्य जगहों पर पुलिस बैरियर स्थापित कर दिए गए हैं।

➡️ BBMB कॉलोनी के घरों में पहुंचा ‘तेंदुआ’ – Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

नवरात्रों के दौरान मंदिर का समय भक्तों की संख्या के अनुसार चलेगा। श्रद्धालु सुगम दर्शन व्यवस्था के तहत मां के दर्शन भी कर सकेंगे। फिलहाल मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोले जाते हैं और रात 10 बजे बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में फैसला किया गया है कि अगर नवरात्रों में भीड़ बढ़ती है तो मंदिर अधिकारी मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव करेंगे।