आप पार्टी के सरपंच उम्मीदवार पर फायरिंग, हालत नाजुक, सीसीटीवी कैमरे में कैद मामला, आपस में भिड़े आप और अकाली कार्यकर्ता

जलालाबाद । राजवीर दीक्षित

(Shooting Incident at Jalalabad BDO Office: AAP Sarpanch Candidate in Critical Condition) फाजिल्का जलालाबाद के बीडीपीओ दफ्तर में आम आदमी पार्टी के सरपंच प्रत्याशी पर फायरिंग की खबर सामने आ रही है। प्रत्याशी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जलालाबाद के बीडीपीओ दफ्तर में आम आदमी पार्टी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

➡️ नामांकन का समय पूरा,पंचायत चुनावों को लेकर उम्मीदवार मैदान में। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

बताया जा रहा है कि फायरिंग का आरोप अकाली नेताओं पर लगा है, इस दौरान आम आदमी पार्टी के सरपंच प्रत्याशी को गोली लग गई। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है और उसे डीएमसी रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के चलते आज नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आपत्तियां उठाई जानी थी, जिसके चलते अकाली दल के नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ बीडीपीओ दफ्तर पहुंचे और इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।

वहीं गांव मुहम्मदवाला से सरपंच प्रत्याशी मनदीप बराड़ और मान ग्रुप के लोगों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद फाजिल्का के एसएसपी बराड़ ने जलालाबाद के सरकारी अधिकारी से बताया कि इस झड़प के दौरान सरपंच प्रत्याशी मनदीप बराड़ के हाथ में गोली लगी है।

हालांकि, फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ जलालाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अकाली नेताओं पर फायरिंग का आरोप लगा है। जिस दौरान सरपंच प्रत्याशी मनदीप सिंह बराड़ गोली लगने से घायल हो गए। जबकि दूसरे व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है। घायल को लुधियाना के डीएमसी रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।