चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(By-Elections Announced for Four Key Assembly Seats) चुनाव आयोग ने पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि पंजाब की चार विधानसभा सीटें बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिदड़बाहा विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने जा रहे हैं।
इन सभी चार सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होगा।
➡️ CCTV फुटेज ने खोल दी हिमाचल-पंजाब सीमा पर हादसे की पोल। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
इनमें से 3 सीटें कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थी।
इन सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद यह सीटें खाली हो गई थीं।
इनमें बरनाला से विधायक रहे गुरमीत सिंह अब संगरुर से सांसद हैं, जबकि गिदड़बाहा से पूर्व विधायक अमरेन्द्र सिंह राजा वडिंग लुधियाना से, राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिन्द्र सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं।
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी गतिविधियां तेज हो जाएंगी।