BJP नेत्री परनीत कौर भूख हड़ताल पर, SSP दफ्तर के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन, मामला चुनावी हिंसा का

पटियाला । राजवीर दीक्षित

(BJP Leader Parneet Kaur Launches Hunger Strike Over Panchayat Violence) भाजपा नेत्री परनीत कौर ने पटियाला में पुलिस लाइन थाने के बाहर भूख हड़ताल शुरु कर दी है। परनीत कौर, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर व अन्य भाजपा नेताओं ने एसएसपी दफ्तर के सामने धरना देकर पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामले में उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि सनौर के गांव खुड्डा में पंचायत चुनाव के दौरान गोली चलने से एक युवक घायल हो गया था। भाजपा नेताओं की मांग है कि गोली चलाने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए।

बता दें कि इससे पहले भी परनीत कौर ने गिरफ्तारी को लेकर सनौर में प्रदर्शन किया था। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

➡️ Video देखें: नंगल में बदमाशों ने उतार दी पुलिस वालों की पगड़िया, देखें किस तरह हुई दबंगई। इस Line को क्लिक करें

पटियाला जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। पटियाला में 8 ब्लॉक और कुल 1022 पंचायतें हैं। पंजाब में लंबे अभियान के बाद 15 अक्टूबर 2024 को पंचायत चुनाव हुए।

पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। पंजाब के लिए 13,237 सरपंच और 83,437 पंच चुने गए।