चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Tragic Collision in Mohali: Skoda Crash Claims Lives of Prominent Property Dealers) पंजाब के मोहाली में फार्रच्यूनर कार की स्कोडा से टक्कर हो गई। जिसमें में स्कोडा सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 48 वर्षीय गुरबंस सिंह राजा ढिल्लों व 43 वर्षीय दलजीत सिंह के रूप में हुई है।
यह दोनों प्रॉपर्टी कारोबारी थे, वह मूलरूप से तपा के रहने वाले थे और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के करीबी थे।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि मौके से फरार हुए फार्रच्यूनर कार सवार को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा।
➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।