चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(CBSE Unveils 2025 Board Exam Schedule: Class 10 and 12 Dates Announced) CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी।
CBSE ने शेड्यूल जारी कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि डेटशीट तैयार करते समय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है। इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है।
➡️ Video देखें: नोटो की बरसात के साथ दिखा शादी वालो का जोश। Line को क्लिक करें
प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षा दोनों के लिए समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।
बोर्ड ने कहा कि डेटशीट जारी करते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख को न हों। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी। पहली बार परीक्षा शुरु होने से करीब 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। स्कूलों द्वारा समय पर एलओसी जमा करने की वजह से ऐसा संभव हो पाया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि इस बार जारी की गई डेटशीट से छात्रों को काफी फायदा होगा। वे परीक्षा की तैयारी पहले से शुरू कर सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है।