अमेरिका से डिपोर्ट, पंजाब में गिरफ्तार: एयरपोर्ट से सीधे हवालात!

अमृतसर। राजवीर दीक्षित

(US to Punjab: Deport, Arrest, Jail !)
शनिवार रात अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 116 भारतीयों में से 2 युवक, जो पंजाब के पटियाला जिले में डबल मर्डर केस में वांटेड थे, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी, राजपुरा के कजिन ब्रदर संदीप और प्रदीप, 2023 के मर्डर केस में फरार थे और अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा था।
डिपोर्ट किए गए भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां 5 घंटे की वेरिफिकेशन के बाद उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया गया। इस बार अमेरिका ने केवल पुरुषों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजा, जबकि महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

5 फरवरी को भी 104 अप्रवासी भारतीयों को जबरन लौटाया गया था, और तीसरा बैच आज रात 10 बजे आएगा, जिसमें 157 भारतीय शामिल होंगे। सबसे ज्यादा डिपोर्ट किए गए लोग पंजाब (65) और हरियाणा (33) से हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सवाल उठाया कि जब हरियाणा और गुजरात से भी बड़ी संख्या में लोग थे, तो विमान को अमृतसर क्यों उतारा गया। इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी भी जारी है।